प्रायवेट अस्पतालों में भी सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश
खरगोन
कोलकाता के अस्पताल में पिछले दिनों हुई घटना के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 29 अगस्त को जिले के प्रायवेट अस्पताल संचालकों एवं चिकित्सकों की बैठक लेकर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, अन्य अधिकारी एवं प्रायवेट अस्पतालों के संचालक व चिकित्सक उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि सरकारी अस्पतालों की तरह ही प्रायवेट अस्पतालों में भी सुरक्षा के इंतजाम किये जाने हैं। प्रायवेट अस्पतालों में सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए और उनकी रिकॉर्डिंग भी जरूरत के समय उपलब्ध होना चाहिए। अस्पताल परिसर में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए और महिला कर्मियों व मरीज की सुरक्षा के सभी इंतजाम होना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रायवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा। इसमें अस्पताल संचालकों को पुरी तरह से सहयोग करना होगा। अस्पताल के सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मचारियों का पुलिस के पास रिकॉर्ड रहना चाहिए। अस्पताल परिसर के नोटिस बोर्ड पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखे होना चाहिए, जिससे जरूरत के समय तत्काल संपर्क किया जा सके। अस्पताल में फायर सेफ्टी के इंतजाम होना चाहिए। निजी चिकित्सकों द्वारा संचालित छोटे क्लिनिकों को भी इन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
बैठक में कहा गया कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अन्य कोई घटना होती है तो इसके लिए ड्यूटी डॉक्टर एवं अस्पताल संचालक की जिम्मेदारी रहेगी।