दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में कैंसर की जांच में अरबिंदो अस्पताल का अहम योगदान

इन्दौर : बुधवार, जुलाई 24, 2024,

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की पहल पर संभाग के विभिन्न जिलों एवं तहसील  स्तर पर बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। । विशेष कर अरबिंदो हॉस्पिटल की कैंसर स्क्रीनिंग मुहिम   के तहत बीते दो शिविर में अरबिंदो हॉस्पिटल   द्वारा 109 महिलाओं के स्तन  कैंसर की जांच   मैमोग्राफी, 89 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच पैप्समीयर, 33 महिलाओं की जांच कोल्पोस्कोपी  के माध्यम से की गई। साथ ही   डेंटल का उपचार भी शिविर में ही विशेष बस में स्थापित आधुनिक मशीन से किया गया।  शिविर में अरबिंदो हॉस्पिटल द्वारा 2 सोनोग्राफी मशीनों से लगभग 350 मरीजों का सोनोग्राफी जांच की गई। शिविर में आए मरीजों को विशेष उपचार के लिए बस से लगभग 83 मरीजों को अरबिंदो हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।