प्रोगेसिव पेन्शनर्स एसोसिएशन ने अपनी नव सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बड़वाह मे प्रोगेसिव पेन्शनर्स एसोसिएशन इकाई द्वारा अपनी नव सूत्रीय मांगो को नगर के जयस्तंभ से रैली निकाल कर एसडीएम
कार्यालय मे पहुंचकर
मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान को दिया है।
ज्ञापन का वाचन करते हुए इकाई के अध्यक्ष यशवंत कर्मा ने बताया कि हमारी मुख्य मांग यह है की

मध्यप्रदेश छत्तिसगढ़ की धारा 49 अविलंब समाप्त की जावें। साथ ही केन्द्र सरकार एवं अन्य बहुत से राज्यों के पेन्शनर्स को 50% की दर महंगाई राहत दि जा रही है।
परन्तु म.प्र. के पेन्शनर्स को 46% की दर से महंगाई राहत दी जा रही है।
अतः 4% महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत की जायें।
एवं केन्द्रीय निधि से ही मंहगाई राहत दी जाए।

म.प्र. के पेन्शनर्स के लिए आयुषमान स्वास्थ्य बीमा योजना लागु कि जायें।
इन मांगों सहित अन्य मांगों का शीघ्र निराकरण
करने को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है।