ईद उल अज़हा का हर्षौल्लास से निकला जुलूस,मुस्लिमजनो ने ईदगाह पर नमाज की अदा

बडवाह

सोमवार को मुस्लिम समाज जनो ने ईद उल अज़हा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सुबह जामा मस्जिद से
ईद का जुलुस निकाला। जो एमजी रोड,मुख्य चौराहा,इंदौर रोड होते हुए आदर्श नगर स्थित ईदगाह पर पहुंचा। ईदगाह पर सुबह 8 बजे शहर काजी मौलाना रेहान रज़ा साहब ने ईद कि नमाज अदा कराई।

मुस्लिम अंजुमन के सदर शेख अयाज ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि आज शहर और वतन के अमनो और अमान के लिये दुआ की गई। इस अवसर पर बच्चे भी रंग बिरंगे कपड़े पहनकर खुशी का इजहार करते हुए देखे गए इस दौरान एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत,तहसीलदार शिवराम कनासे,थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास,नायब तहसीलदार राजेश कुमार मुजमेर, विजय पाल सिंह चौहान सहित पुलिस व राजस्व अमला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहा।