इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव कल बड़वाह में करेंगे स्वच्छता की बात – अपनो के साथ।

नपा अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने की बड़वाह के नागरिकों को इस स्वच्छता महाअभियान सम्मेलन में शामिल होने की अपील।

बड़वाह। स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी में बड़वाह नगर पालिका द्वारा पूरे शहर में स्वच्छता का महाअभियान तो चलाया जा ही रहा है इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने हेतु नगर पालिका द्वारा वालपेंटिंग , ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निष्पादन करने के साथ खाद निर्माण, रोजाना सड़को एवं नालियों की साफ सफाई, जगह जगह सुलभ शौचालय, घर घर से कचरा संग्रहण आदि पूर्ण तत्परता के साथ किया जा रहा है।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि किसी भी शहर को स्वच्छ रखने में नगरीय निकाय,सफाई कर्मी के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उस शहर के नागरिकों की होती है। इंदौर महानगर इसका साक्षात उदाहरण है जहां के नागरिकों में स्वच्छता की बात केवल स्लोगन पढ़ने तक नहीं बल्कि उनके दिल के अंदर तक बस चुकी हैं। वे स्वयं शहर को स्वच्छ रखने के लिए तो कटिबद्ध रहते ही है साथ ही अन्य लोगों को भी नगर में स्वच्छता बनाए रखने की भी निरंतर प्रेरणा देते हैं उसी का प्रतिफल है कि इंदौर महानगर स्वच्छता के मायने में देश का मुकुट बना हुआ है।अब बड़वाह को भी इंदौर महानगर के नक्शेकदम पर बढ़ने के लिए 16 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे नगर पालिका प्रांगण में स्वच्छता के शिखर पुरुष, इंदौर महापौर श्री पुष्य मित्र भार्गव का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक सचिन बिरला और शिक्षाविद मुकेश गुप्ता बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रा सहित अनेक अतिथियों की उपस्थिति में स्वच्छता की बात अपनो के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किन्शुक, एचओ श्री प्रकाश चित्ते आदि ने बड़वाह के नागरिकों से अपील की है कि इस आयोजन में जरूर आए। जिससे हम भी अपने नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रिम पंक्ति तक पहुंच सके।
कल के आयोजन को लेकर नपा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता के स्लोगन की वाल पेंटिंग, वृक्षारोपण , तथा स्वच्छता संसाधनों से सजाया जा रहा है।