बड़वाह / पर्यावरण सुधार की दिशा में अनुकरणीय प्रयास करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार ने समीपस्थ जूनापानी की बंजर पहाड़ी पर 21 सौ पौधों का रोपण किया। गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के तरुपुत्र रोपण महायज्ञ के अंतर्गत रविवार को हजारों गायत्री परिजनों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुविख्यात संत दादा गुरु के सान्निध्य में 21 सौ पौधों का रोपण कर पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा प्रदान करने का पावन संकल्प लिया।
इस अवसर पर संत श्री दादा गुरु ने प्रेरक उद्बोधन में गायत्री परिवार के तरुपुत्र रोपण अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की और समाजजनों से अधिकाधिक पौधारोपण का आव्हान किया। दादा गुरु ने कहा कि धरती पर वृक्ष ईश्वर का स्वरूप हैं और वृक्षों का संरक्षण और पोषण भी ईश्वर की अराधना का अंग हैं। हम सब वृक्षों में परमात्मा का वास देखना आरंभ करें। वृक्षों को तीर्थ की मान्यता देने पर ही वृक्षारोपण अभियान सफल और सार्थक हो सकेगा।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हम सबकी जिम्मेदारी है। सांसद ने गायत्री परिवार के तरुपुत्र रोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि नवरोपित पौधों की सुरक्षा के लिए ट्यूबवेल खनन,पाइपलाइन स्थापना और तारफेंसिंग हेतु हरसंभव मदद की जाएगी। सांसद ने जूनापानी क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। विधायक सचिन बिरला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण की आवश्यकता है। बिरला ने गायत्री परिवार के पर्यावरण संरक्षण के अभियान की प्रशंसा की और हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया। विधायक नारायण पटेल ने भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गायत्री परिवार और ग्रामवासियों के प्रयासों की प्रशंसा की। पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी ने समाजजनों से वृक्षारोपण का आव्हान किया। सनावद नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला ने भी तरुपुत्र रोपण अभियान की प्रशंसा की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प व्यक्त किया।
गायत्री परिवार के प्रवक्ता जगदीश शाह ने बताया कि ग्राम पंचायत गुंजली ने गायत्री परिवार को वृक्ष तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए 40 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। वर्तमान में 17 एकड़ भूमि पर तारफेंसिंग की गई है ताकि पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा दी जा सके। फिलहाल 21 सौ पौधे रोपे गए हैं और प्रत्येक पौधे के लिए नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
गायत्री परिवार के तरुपुत्र रोपण अभियान के लिए समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने 11 हजार रु प्रदान करने की घोषणा की तथा समाजसेवी विजय रांडवा ने जलस्त्रोत के लिए भूमि देने की घोषणा की। अतिथियों ने सुप्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक खयालीरम सेजगायां को शॉल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व विधायक जगदीश मोरान्या,राजेंद्रसिंह सोलंकी,डॉ.सुरेश रांका,श्याम माहेश्वरी,लक्ष्मीनारायण पटेल,डॉ.केके श्रीवास्तव,डॉ.प्रवीण अधिकारी,बृजेश यादव,संजय नीमा,प्रभात उपाध्याय, सालकराम चौधरी,भगवानदास बिर्ला,भैयालाल पटेल,सोहन गुर्जर,पन्नालाल बिर्ला,दिलीप भंवर,पिंटू बिर्ला,सत्यम पुजारा,विष्णु चौधरी,परमानंद दोगाया,बद्री दोगाया सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित थे।