श्री कृष्ण सुदामा मित्रता स्थली नारायण धाम से निकाली भगवान श्री कृष्ण की सवारी

उज्जैन
मुख्यमंत्री म.प्र. शासन की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेश के पालन में श्री कृष्ण सुदामा मित्रता स्थली नारायण धाम पर निकाले जाने वाली भगवान श्री कृष्ण सवारी को पुलिस सशस्त्र गार्ड के द्वारा सलामी दी गई तथा सम्पूर्ण सवारी में पुलिस बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी गई।पुलिस बैंड का संपूर्ण सवारी मार्ग पर नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। सवारी के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) एसडीओपी महिदपुर व पुलिस स्टाफ सवारी व्यवस्था में उपस्थित रहे ।