



गैर यात्रा की नागेश्वर मंदिर से हुई शुरुआत चार घंटे तक मस्ती के रंग में डूबा रहा शहर
बड़वाह संजय उपाध्याय गुलाल से भरी मिसाइलें, मांदल की थाप पर नृत्य करते आदिवासी और डीजे की धून पर थिरकते युवा जब गेर में आगे बढ़े तो गेर का आकर्षण देखते ही बन रहा था। संस्था नवसृजन एवं राकेश गुप्ता मित्र मंडल के सौजन्य से बीते 21 वर्षों से शहर में गेर का आयोजन किया जा रहा है। नागेश्वर मार्ग से निकली गेर में गुलाल की मिसाइलें, पानी का गुबार छोड़ते वाहनों के बीच शहर एवं आसपास के युवा बड़ी संख्या में गेर में शामिल हुए। सुबह नागेश्वर मंदिर से निकली यात्रा शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए दोपहर में नगर पालिका परिसर पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान मिसाइलों से छोड़े गए गुलाल के गुबार से पूरी यात्रा कई रंगों में रंग गई।गेर में गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास महाराज बग्गी में विराजित होकर गुलाल उड़ाते हुए जनसमुदाय को आशीर्वाद दे रहे थे।यात्रा में नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, चंद्रपालसिंह तोमर, अनिल राय, विजय महाजन, विजय सोनी महेंद्र अमई एवं अन्य शामिल हुए।