विश्व ओरल हेल्थ दिवस पर छात्रावास के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण


बड़वाह, सिनियर आदिवासी बालक छात्रावास बड़वाह में विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया गया जिसमें डॉक्टर अजय कटारा दंत चिकित्सक सिविल अस्पताल बड़वाह के द्वारा छात्रावास में निवासरत 23 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, छात्रों को मुंह एवं दातों की सही तरह से सफाई के बारे में जानकारी दी गई दातों की ठीक तरह से सफाई नहीं करने पर दातों में पीलापन, मुंह से बदबू आना, मसूड़े में सूजन आना तथा दांतों में सड़न जैसी परेशानियां हो सकती है, आपने बताया कि दांतों एवं मुंह के रोगों से बचाव के लिए प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व ओरल हेल्थ दिवस मनाया जाता है , आपने छात्रों को सही तरीके से ब्रश करने के बारे में जागरूक किया ,अवसर पर छात्रावास अधीक्षक रमेश सावले ओर छात्रावास में निवासरत छात्रउपस्थित थेl