जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के विशेष जागरूकता अभियान

बड़वाह। शासन के आदेशानुसार मां ॐ नर्मदा मूक बधीर ,मंद बुद्धि एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय सुराना नगर बड़वाह में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के विशेष जागरूकता अभियान चल रहा है हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के आठवें दिन सोमवार को PC & PNDT अभियान कार्यक्रम में रैली, चित्रकला, सामूहिक चर्चा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महिला बाल विकास से मुख्य अतिथि CDPO श्री अनिल जैन एवं उनकी टीम के द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें PC& PNDT के अधिनियम के सम्बन्ध मे जागरूकता कार्यक्रम में रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, सामूहिक चर्चा आदि कार्यक्रम किए गए। जिसमें अधिकारी द्वारा बच्चो की चित्रकला को देखते हुए उन्होंने अभी जो महिला शास्तीकरण अभियान चल रहा है बच्चो की प्रशंसा करते हुए उनकी चित्रकलाओ कि प्रशंसा की साथ ही बच्चो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई रैली में दिव्यांग बच्चो द्वारा नशा मुक्ति , पर्यावरण बचाओ, महिला शास्तीकरण , स्वछता अभियान, 1 पेड़ मां के नाम के पोस्टर, बेनर ले कर बच्चो द्वारा विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई ।
जिसमें संस्था के संचालक संजय कदम,विद्यालय के प्राचार्य विजय मालवीय स्टॉप श्री मति इंद्रा जोशी , श्री मति पिंकी सोलंकी , पराग कदम,कु खुशी चौधरी, कु उर्मिला गाडगे , कु खुशबू वानखेड़े , दीपमाला मालवीय , सरदार मेहता ,दिलीप कदम उपस्थित थे।