18वॉ वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बड़वाह किसी भी विद्यालय का वार्षिक उत्सव केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि समस्त छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है. ऐसे उत्सवों से सभी विद्यार्थियों को एक नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है. इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, बड़वाह द्वारा 18वें एक दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘‘नमामि नर्मदे’’ का भव्य आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत कुमार साहनी सीनियर कमांडेंट सी.आई.एस.एफ, प्रथम रिज़र्व बटालियन बड़वाह एवं विद्यालय के निदेशक सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती नीतू जैन, निदेशक आशीष जैन निदेशक सावन पहाड़िया, निदेशिका श्रीमती पूनम पहाड़िया, निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा एवं उपप्राचार्य अजय प्रजापति ने माँ सरस्वती तथा आर्यिका रत्न 105, श्री पूर्णमति माताजी की पूजा-अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर इस वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ किया।
अतिथियों के स्वागत भाषण के दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा ने नई शिक्षा नीति से अवगत कराते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति को हमारे विद्यालय में पूर्णतः लागू किया गया है।
कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका डॉ. दृष्टि जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रौद्योगिकी का युग है, इसके लिए बच्चों को अभी से ही तैयारी करनी होगी ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में रोबोटिक्स, कंप्यूटर साइंस, अबेकस, रीजनिंग और खेल-कूद के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। बेहतर नेतृत्व क्षमता, समाज सेवा, समूह में कार्य कर अपने सामूहिक उत्तरदायित्व को समझकर उत्कृष्ट कार्य करने की क्षमता को विकसित करने के लिए प्रतिष्ठित लायंस क्लब की युवा शाखा लियो क्लब नर्मदा का भी गठन इस वर्ष से NVIS में किया गया है जिसमें कक्षा 11वीं व 12वीं के सभी विद्यार्थी सदस्य बनाए गए हैं और उनमें से ही कुछ छात्र-छात्राओं को पदाधिकारी बनाया गया है।
कार्यक्रम का प्रारंभ स्कूल ऑर्केस्ट्रा बैंड की सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ हुआ, उनकी एक से बढ़कर एक सुरीली आवाज़ में अनेक गीतों की स्वर लहरियों ने समां बाँध दिया और श्रोताओं व दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस महोत्सव में जूनियर – सीनियर ब्लॉक के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी, उनकी नाट्य- नृत्य प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावकगण दंग रह गए। इस उत्सव में विद्यार्थिओं ने गणेश वंदना, डिज्नी डांस, प्रसिद्द हॉलीवुड सुपर हीरो मूवी एवेंजर पर आधरित एवेंजर डांस, स्वच्छता जाग्रति पर आधारित नृत्य, कठपुतली नृत्य एवं टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को उनके पालकों के साथ प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
मध्य प्रदेश की जीवन रेखा प्राण वाहिनी मॉं नर्मदा नदी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि पर आधारित ‘‘नमामि नर्मदे’’ महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा। विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विभूति संजय महाजन के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम जीवंत हो उठा। ‘‘नमामि नर्मदे’’ के अंतर्गत नर्मदा नदी के माहात्म्य को सीनियर छात्र-छात्राओं ने मंच पर अपनी नाट्य-नृत्य कला प्रतिभा के माध्यम से अपनी विशेष भाव-भंगिमाओ के साथ प्रस्तुत किया। दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही साथ उन्होंने पावन सलिला मां नर्मदा नदी के पौराणिक महत्व को जाना और समझा।
‘योगी से योद्धा’ की हैरतअंगेज प्रस्तुति ने भी दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्तुति में अनेक स्टंट सराहनीय थे साथ ही साथ यह भी सीखने को मिला कि किस प्रकार एक योगी की जीवन शैली अपना कर योद्धा की तरह जीवन की विकट परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए।
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षक रजत पवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्सव छात्र-छात्राओं की बड़ी मेहनत शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिचय है। हमें उम्मीद है कि NVIS के प्रयासों में सभी का सहयोग इसी तरह बना रहेगा। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्राचार्य और उपप्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। एक दिवसीय यह वार्षिक महोत्सव विद्यालय के लिए यादगार बन गया। जो बच्चों की कला, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम था। यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ और नर्मदा वैली स्कूल के लिए यह अवसर एक ऐतिहासिक पल बन गया।