बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट
स्थित खनिज विभाग चेक पोस्ट खनिज नाके पर
रेत ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा दो दिन पूर्व रायल्टी अनुसार 20 घन मीटर बालू रेत से भरे दो हायवा वाहन को रोक कर बड़वाह पुलिस थाने पर खड़ा करवाया गया।
इस कार्यवाही को लेकर रेत व्यवसायी व वाहन मालिक देवेश ठाकुर व दिनेश सोनी ने खरगोन जिले के रेत ठेकेदार पर अवैध रूप से अपने कर्मचारियों की गुंडागर्दी के बल पर कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए बताया कि रेत ठेकेदार ने अवैध रूप से अपने आदमी लगा रखे है। गाड़ियों को रोकते है,ड्राइवरो से मारपीट करते है,गाड़ी मालिको से अवैध वसूली करने की बात करते है। डराते धमकाते है। काटकुट मे रेत नाके के नाम से चौकी लगा रखी है,जहा कोई भी सक्षम अधिकारी नही रहता है। सिर्फ ठेकेदार के गुंडे टाइप के लोग बैठे हैं।जो घमका कर गाड़ियों को रोक लेते है। रॉयल्टी का समय खराब करते है।
व रॉयल्टी का समय निकलने के बाद रॉयल्टी खत्म होने पर गाड़ी अंदर जाने की बात करते है।
हमारे वाहन मे भी रायल्टी के अनुरूप नियमानुसार रेत भरी थी,जिसको भी बड़वाह थाने पर खड़ा करवाया गया है। इस मामले को लेकर हम भी उच्च न्यायालय की शरण मे जा रहे है।खनिज नाके के मामले को लेकर एसडीएम,एसडीओपी सहित पुलिस थाने पर शिकायत की है।
इस कार्यवाही को लेकर एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या ने बताया कि ओव्हर लोड रेत भरे होने की सूचना पर दो डंफरो पर कार्यवाही कर जिला खनिज अधिकारी को भेजा गया है। वाहन मे कितनी रेत भरी है,वह जांच कर कार्यवाही करेगे।