बड़वाह कृषि व्यापारी एसोसिएशन बड़वाह की बैठक निजी फार्म हाउस पर रखी गई, जिसमें अनोकचंदजी मंडलोई को सर्वसम्मति से कृषि दवाई, बिजाई, खाद व्यापारी एसोसिएशन का पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। मंडलोई के पुनः अध्यक्ष बनने पर अशोक कांसल, सुरेश भंडारी, दिलीप भंडारी, शेखर भंडारी, जैनलाल शाह, सतीश काग, राकेश शाह, संजय परिहार, रतन गुर्जर, निलेश रोकडिया अजय गुप्ता, चमन साह, महेश गुर्जर आदि सहित व्यापारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।