कार्तिक बेस का नेशन बॉक्सिंग के लिए मप्र की टीम में चयन


बड़वाह केंद्रीय विद्यालय बड़वाह और खंडवा बॉक्सिंग संघ छात्र कार्तिक बेस और का चयन नेशन बॉक्सिंग के लिए मप्र की टीम में हुआ है। कोच नवीन डगौरे ने बताया छठवीं जूनियर गर्ल्स बॉयज नेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप 19 से 25 जून तक रोहतक हरियाणा में होगी। इसके लिए ग्राम सुलगांव के कार्तिक बेस का 63 से 66 केजी वर्ग में एमपी टीम में नेशनल के लिए चयन हुआ। कार्तिक ने चार खिलाडियों को पछाडकर टीम में अपनी जगह बनाई। बड़वाह में कोई भी बॉक्सिग क्लास नहीं है। प्रेक्टिस करने के लिए कार्तिक रोज खंडवा जिला बॉक्सिग संघ में जाते हैं। कार्तिक का सपना है कि वह एक दिन अपने देश का भी प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करें। खंडवा जिला बॉक्सिग संघ के सचिव संदीप सैनी, कोच राजदीपराय, खंडवा जिला बॉक्सिग संघ के पदाधिकारी ने हर्ष जताया।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist