खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने दूध के नमूने संग्रहित किये

 खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खरगेान जिलें में स्थित खाद्य पदार्थ दूध चिलींग पाईन्ट/कलेक्शन सेंटर की गुणवत्ता की जांच के लिए विभिन्न दुध के कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने फर्मो से नमूने संग्रहित किये हैं।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कंचन डेयरी औद्योगिक क्षैत्र भाडली से खाद्य पदार्थ दूध के 02 नमूने, नारायण डेयरी ग्राम पावना तहसील कसरावद से दूध के 02 नमूने, उर्जा डेयरी ग्राम ओंरगपूरा तहसील कसरावद से दूध के 02 नमूने, महेश डेयरी फार्म ग्राम मरदानिया जलूद तहसील महेश्वर से दूध का 01 नमूना, गिरीराज फुड डेयरी ग्राम पिपलिया तहसील महेश्वर से दूध का 01 नमूना, मोदरी मिल्क प्रडक्ट काटकुट फाटा, बडवाह से दूध 01 नमूना एव पाटीदार मिल्क प्रडक्ट सिरलाई,बडवाह से खाद्य पदार्थ दूध का 01 नमूना सग्रंहित किया गया।

 उक्त नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच उपरांत संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी तथा आगामी समय में समस्त जगह दुध एवं दूग्ध से बने एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा श्री एच.एल.अवास्या,श्री आर.आर.सोंलकी एवं एन.एस.सोंलकी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थें।