विकास पवार नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष और सुनील नामदेव उपाध्यक्ष नियुक्त
बड़वाह – नगर के समस्त वरिष्ठ और युवा पत्रकार साथियों की सहमति से इस वर्ष 2024 में पुनः नगर पत्रकार संघ का गठन हुआ ।इस गठन के लिए सभी पत्रकार साथी इंदौर रोड स्थित वृंदावन होटल में एकत्र हुए। जहा सभी साथियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। जो करीब 5 घंटे तक चली ।जिसमे सर्व सहमति से पत्रकार विकास पवार को नगर पत्रकार संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि उपाध्यक्ष के पद पर पत्रकार सुनील नामदेव को नियुक्त किया गया।इस बैठक में सभी साथियों ने अपने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास पवार ने सभी साथी और वरिष्ठजनो का आभार व्यक्त किया ।और साथ ही इस अध्यक्ष पद पर काबिज रहते हुए नगर हित और आम नागरिक के सुख दुख के प्रत्येक कार्यों में अपना सहयोग देने की बात कही।इस बैठक में पूर्व नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश किबे, हेमंत पगारे नवरतनमल जैन, गोविंद शर्मा कैलाश सोनी प्रवीण शर्मा, ब्रजेंद जोशी,जितेंद्र सुराणा,कुलदीप सिंग अरोरा,हेमंत जायसवाल,मनीष शर्मा,सुनील जायसवाल,संजय उपाध्याय,अमित जोशी,लखन सुनील परिहार,मुकेश खेड़े,अंतिम केवट,विपिन जैन अर्पित किबे सहित अन्य युवा पत्रकार साथी उपस्थित थे।