खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने की छापामार कार्यवाही

09 प्रतिष्ठानों से मावा बर्फी, मिल्क केक, घी, पेड़े के जांच के लिए नमूने एकत्र किये

खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार पर खरगोन शहर एवं कसरावद एवं बडवाह अनुभाग में छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठानों से औचक निरीक्षण कर 09 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये है।  खाद्य सुरक्षा अधिकारियों टीम ने

मोदरी मिल्क प्रडक्टस, काटकुट फाटा बडवाह से मावा एवं घी का, पाटीदार मिल्क प्रडक्टस काटकुट रोड बडवाह से मावा एवं घी के नमूना का, खंडेलवाल स्वीटस बडवाह से मावा का, अम्रपाली स्वीटस जय स्तंभ चौक कसरावद से मावा बर्फी, मावा पेडा एवं मथुरा पेडा का, मां भगवती स्वीटस जय स्तंभ चौक कसरावद से मावा बर्फी का, चार्ली स्वीटस जय स्तंभ चौक कसरावद से मिल्क केक का, श्रीबालाजी राजस्थान स्वीटस मंडलेश्वर रोड कसरावद से मावा का, बालाजी ट्रैडर्स जवाहर मार्ग खरगोन से ड्राई फु्रट बादाम का, शिवम गृह उद्योग बजरंग नगर खरगोन से सेंव, बेसन एवं पापड का नमूना संग्रहित किया हे।

       खाद्य सामग्री के नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच में अमानक एवं मिलावट पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। आगामी समय में जिले की खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा श्री एच.एल. आवस्या, श्री आर.आर. सोंलकी एवं एन.एस.सोंलकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।