पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक निलंबित

खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण प्राथमिक विद्यालय सिरलाय के सहायक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसरावद रखा गया है।

जनशिक्षा केन्द्र बड़वाह के जनशिक्षक भुवनेश पाराशर द्वारा 10 सितंबर 2024 को प्राथमिक शाला सिरलाय का निरीक्षण करने पर पाया गया था कि सहायक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल बिना किसी सूचना के 07 से 10 सितंबर तक शाला से अनुपस्थित थे। बड़वाह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी द्वारा 04 सितंबर 2024 को संयुक्त रूप से सिरलाय शाला का निरीक्षण करने पर भी सहायक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए थे। सहायक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल द्वारा जनशिक्षक भुवनेश पाराशर के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत भी प्राप्त हुई थी।

सहायक शिक्षक सुरेन्द्र पटेल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।