नगर पालिका ने चलाया बैकलेन सफाई और सौंदर्यीकरणअभियान


बड़वाह नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रो की बैकलेन पर विशेष साफ- सफाई अभियान के साथ-साथ सौंदरीकरण अभियान चलाया गया जिमसें स्वच्छता संदेश एवं वॉल पेंटिंग कराई गई साथ ही बैकलेन के पास रह रहे रहवासियों से अपील की गई की वह अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें
ऊक्त अभियान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, मुख्य अधिकारी श्री कुलदीप सिंह किंशुक, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में हुआ
जिसमे पार्षद रजनी भंडारी एवं रहवासियों का विशेष सहयोग रहा
अभियान में नगर पालिका प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज,योगेंद दुलगज, जयंत मालाकार विरेश प्रजापति वीर चौहान,मुकेश गौहर, सहित नगर पालिका कर्मचारी एवं IEC सदस्य उपस्थित रहे

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist