विश्व शांति के लिए भक्तामर स्तोत्र का 24 धंटे का अखंड पाठ का आयोजन

 बड़वाह  अन्तर्राष्ट्रीय पोरवाड़ सामाजिक मंच झोन बड़वाह द्वारा विश्व शांति हेतु भक्तामर स्तोत्र का 24 धंटे का अखंड पाठ का आयोजन श्री दिगम्बर जैन नेमीनाथ मंदिरजी में समाजजनों की उपस्थिति में किया ।
    कार्यक्रम का प्रारंभ मंच संरक्षक संजय जैन ‌‌"मंगलश्री", प्रमुख यात्रा प्रभारी  अभिषेक जैन "लड्डू " ,प्रमुख सांस्कृतिक सचिव श्रीमती आयुषी जैन, श्रीमती पूर्णिमा जैन, बड़वाह झोन पुरुष अध्यक्ष सन्नी जैन, सचिव सुमित जैन , महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रिती जैन, सचिव श्रीमती किर्ति जैन, सांस्कृतिक सचिव अंकुर जैन, श्रीमती निर्मला जैन, मिडिया प्रभारी श्रीमती प्रियंका चौधरी, यात्रा प्रभारी सुधर्म जैन,श्रीमती मोनिका जैन, व श्रीमती टिना जैन , श्रीमती अक्षिता जैन द्वारा जिनवाणी को बहुमान से विराजमानकर भगवान आदिनाथ के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलितकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया ।
       मिडिया प्रभारी श्रीमती प्रियंका संदीप चौधरी ने बताया कि भक्तामर स्तोत्र पाठ अन्तर्गत 24 घंटे भगवान आदिनाथ के गुणों का गुणगान किया गया, रात्रि में श्रेयांश जैन के सानिध्य में संगीतमय भक्तामर आरती की गई,पाठ की पूर्णता पर    विधानाचार्य वैभव भैय्या के सानिध्य में भक्तामर मंडल विधान किया । श्रावकों द्वारा भक्तामर स्तोत्र के 48 काव्य की आराधनाकर मंडलजी पर अष्ट द्रव्य के साथ 48 श्रीफल समर्पित किए । अन्त में 108 लौंग की आहूति देकर विश्व शांति हेतु मंगल कामना की । संजय जैन "मंगलश्री " की ओर से भगवत प्रभावना का वितरण किया गया।