बड़वाह नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता को प्रदेश के एक न्यूज चैनल द्वारा नगर सरकार कार्यक्रम में बड़वाह नगर के विकास कार्यों एवं स्वच्छता को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं सीएमओ कुलदीप किशूंक को सम्मानित किया गया।
इंदौर के एक निजी होटल मे गुरुवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित हुए कार्यक्रम में नपा बड़वाह द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की गई। वहीं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे रोड़ चौड़ीकरण के कार्यों को विशेष तौर पर सराहना मिली। इस दौरान नपाअध्यक्ष गुप्ता द्वारा माँ नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए बेहतर योजना की बात की। तभी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की जल्द ही ऐसी योजना बना रहे है जिससे बड़वाह क्या प्रदेश में किसी भी जगह नर्मदा नदी में गंदा पानी ना मिल सके।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही बडवाह के पत्रकार सुनील जायसवाल भी मौजूद थे।