जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध किसानों को यूरिया व डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक उपयोग करने की सलाह
खरगोन रबी वर्ष 2024-25 बुआई को देखते व कृषकों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो इसके लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग के अमले एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले में उर्वरकों के निजी थोक एवं खेरची विक्रेताओं के गोदामों व प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
23 नवम्बर को खरगोन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने खरगोन में उर्वरकों के निजी थोक एवं खेरची विक्रेताओं के गोदामों व प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोडाउन में रखे उर्वरकों का पीओएस मशीन में दर्ज रिकार्ड के आधार पर भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि कृषि आदान (खाद, बीज एवं दवाई) निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को विक्रय करे और ग्राहको को पक्का बिल दें। निर्धारित मूल्य से अधिक बेचते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने यूरिया एवं डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके उर्वरकों के उपयोग करने की सलाह दी गई। जिले में यूरिया एवं एनपीके उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों से चर्चा की गई। जिसमें किसानों को नैनो यूरिया एव नैनो डीएपी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री कलेश ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और कहीं पर भी इसकी कोई कमी नहीं है। किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने नजीमुद्दीन एंड कंपनी के गोडाउन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग खरगोन श्री बीएस कलेश, नायब तहसीलदार श्री विजय उपाध्याय, सहायक संचालक कृषि श्री प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गिरधारी भावर एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री गोविन्द पाटीदार उपस्थित थे। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी बडवाह प्रताप कुमार अगास्या एवं वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी द्वारा आजा सेवा सहकारी संस्था सोरठी बारुल में उर्वरको का भौतिक सत्यापन एवं रिकार्ड का निरीक्षण किया गया। कसरावद एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा द्वारा माकड़खेड़ा समिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उर्वरक के स्टाक का सत्यापन किया गया और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। तहसीलदार सनावद द्वारा सेवा सहकारी संस्था ढकलगांव का निरीक्षण कर उर्वरक एवं बीज भंडारण की व्यवस्था देखा गया। तहसीलदार मंडलेश्वर श्री शिंगलू द्वारा ग्राम बबलाई में अंकित बीज भंडार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया। ग्राम सताजना में सहकारी संस्था में बीज वितरण एवं स्टॉक का निरीक्षण राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवम सहायक पटवारी द्वारा किया गया।