बड़वाह नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।स्कूल मे ध्वजारोहण डॉ. दृष्टि जैन ने किया इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती नीतू जैन, एवं डायरेक्टर आशीष जैन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। समारोह में प्राथमिक स्तर के नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति के गीतों और नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी। साथ ही बच्चों ने स्वतंत्रता सैनानियों तथा क्रांतिकारियों की वेश-भूषा में आकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. दृष्टि जैन ने अपने उदबोधन में मानसिक गुलामी से उन्मुक्त होने की बात कहते हुए मातृभूमि और मातृभाषा पर गर्व करने पर जोर दिया। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में यमुना सदन तथा रेवा सदन के होनहार विद्यार्थियों ने संगीत, राष्ट्रीय तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। अंत में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आदरणीय प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा ने अपने उदबोधन में एकजुटता पर जोर देते हुए विकसित भारत का लक्ष्य सभी के सार्थक प्रयासों से संभव होने की बात कही। उक्त अवसर पर संस्था के डायरेक्टर सुनील जैन, शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती नीतू जैन, डायरेक्टर श्री आशीष जैन, डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य श्रीमती अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापति, संजय महाजन तथा समस्त शिक्षक गणों ने सभी विद्यार्थियों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।