नर्मदा धाम कॉलोनी के सुने मकान मे दिन दहाड़े हुई चोरी,


25 हजार नगदी सहित 60 ग्राम चांदी के आभूषण ले उड़े चोर

बड़वाह
नर्मदा रोड़ स्थित नर्मदा धाम कॉलोनी में गुरुवार को दिन दहाड़े चोरों ने एक सुने मकान को अपना निशाना बनाया हैं। व घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 25 हजार रुपयों एवम 60 ग्राम चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।मकान मालिक बुजुर्ग रमेशचंद अत्रे ने बताया की मे पत्नी के साथ शाम पांच बजे नर्मदा जी दर्शन करने गए थे। करीब साढ़े पांच बजे घर वापस आए व देखा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर समान भी बिखरा हुआ दिखाई दिया।अलमारी में रखे 25 हजार रुपए एवम 60 ग्राम चांदी के आभूषण गायब थे।
पश्चात पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई।विदित रहे की 2 साल पहले भी यहाँ
चोरी की घटना घटित हुई थी।