बड़वाह
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान-02 चलाया जा रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 25 जुलाई को बड़वाह जनपद पंचायत सभागृह में पटवारियों की बैठक लेकर उन्हें राजस्व अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों एवं समय-सीमा की जानकारी दी।और निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए।उन्होंने पटवारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कोई भी पटवारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।बैठक के बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने एक पोधा मां के नाम के तहत तहसील कार्यालय परिसर मे अधिकारियों के साथ पौधा रोपण किया है।इस दौरान एसडीएम प्रताप सिंह अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे,नायब तहसीलदार एवं पटवारी उपस्थित रहे।