न्यायाधीश और वकीलों ने फूलों से होली खेल जल संरक्षण का दिया संदेश।

सनावद : अधिवक्ता संघ के सभागार में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जन्हा न्यायधीश असलम देहलवी, पूर्वी तिवारी, योगेश चालीसा एवं अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के बीच हर्षोल्लास के साथ फूलों से होली खेली गयी । समस्त न्यायधीश और अधिवक्ताओं ने मिलकर जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में सभी न्यायधीश एवं अधिवक्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर फूल डाला और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कोर्ट के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश असलम देहलवी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की और होली के इस त्योहार पर सभी से आपसी गिले-शिकवे भुलाकर समाज में एक-दूसरे के प्रति भाईचारा और प्रेम बनाए रखने की अपील की। न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने भी शुभकामनाएं देते हुए होली को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया।
संघ अध्यक्ष जगदीश यादव ने संचालन करते हुए कहा कि फूलों से होली खेलने के कारण जल का संरक्षण भी हुआ और हमारी संस्कृति के अनुरूप प्रेम का त्यौहार भी मनाया है । सचिन अनित खेड़े ने कहा कि त्योहारों के साथ जल संरक्षण भी समाज के लिए अति आवश्यक है । अधिवक्ता जय करोड़ा ने कहा कि होली केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक है। इस दिन सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोग मिलकर इसे मनाते हैं। अधिवक्ता कृष्ण राव सोनोने ने कहा कि होली का पर्व प्रेम, मित्रता और भाईचारे का त्यौहार है जो कि हमारी प्राचीन संस्कृति की खूबसूरती है। अधिवक्ता जीएस जोशी, भारत पटेल, गणेश मालवीय, राधेश्याम सेन, सतबीर खनूजा, मनोज गीते, मनोज यादव, स्वेता माहेश्वरी, संतोष सोनी ने भी हर्ष व्यक्त कर अपने विचार व्यक्त किए ।