इन्दौर : बुधवार, अगस्त 28, 2024,
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के हित एवं कर्मचारी हित, कर्मचारी कल्याण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार कार्मिकों को स्वैच्छिक तबादले के आवेदन भी पोर्टल पर लिए जा रहे है। इसी आधार पर कंपनी प्रबंधन तबादले आदेश जारी कर रहा है। मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि मंगलवार को इसी क्रम में 50 से ज्यादा इंजीनियरों के तबादले स्वैच्छिक ऑनलाइन आवेदन के क्रम में जारी किए गए। इन कार्मिकों में कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री शामिल हैं।