“प्रदर्शनी लगाकर लोगो को दी ,मलेरिया से बचाव की जानकारी ,,

बड़वाह ,3 जून शनिवार , प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र मिमरोट जी के निर्देश पर ब्लॉक के काटकूट ग्राम में हाट बाजार शनिवार को ,मलेरिया से बचाव के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस दौरान लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई ।
चिकित्सा अधिकारी डॉ अंसार कुरेशी जी ने बताया कि मच्छर छत पर रखी खुली टंकी, टूटे बर्तन, मटके ,गमले, बेकार फेंके हुए टायर, बिना ढके बर्तन एवं सजावट के लिए बने गमले, फूलदान जिसमें पानी भरा रहता है ,वहां मच्छर अंडे देते हैं, अंडे से लार्वा बनता है ,लार्वा से प्यूपा बनता है और प्यूपा से पूर्ण मच्छर बनकर उड़ जाता है ,यदि मच्छर संक्रमित है तो मलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलाता है,ग्राम के सम्मानीय नागरिक श्री देवकरण जी जाट,आत्माराम जी जाट ,मुकेश जी जाट ओमप्रकाश जी राठवे ,दिनेश सेन ,राहुल बरफा और अन्य नागरिकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया ।
इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे या उसमें जला हुआ आईल डालें ,घर एवं आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें ,सप्ताह में एक बार टीन, डब्बा ,बाल्टी कूलर, गमले एवम फूलदान का पानी खाली अवश्य करें , पानी की टंकी या पानी के कंटेनर को हमेशा ढक कर रखें,इस अवसर पर रविंद्र बर्वे,उस्मान पठान , खड़कसिंह चौहान आशा कार्यकर्ता राधा कुशवाहा ,विष्णु सोलंकी आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कछवाये उपस्थित थे