खरगोन खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशों के पालन में परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर दोड़ने वाली यात्री बसों की किराया सूची जारी की है। इसके मुताबिक बसों का सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर या उसके भाग के लिए न्यूनतम किराया 07 रुपये की दर से तय किया गया है। इसके अलावा लग्जरी बसों का साधारण किराए में 10 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल ने बताया कि रात्रिकालीन बस सेवा में 10 प्रतिशत, लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (नॉन एसी) 25 प्रतिशत, स्लीपर डीलक्स (एसी) 40 प्रतिशत और सुपर लग्जरी कोच 75 प्रतिशत तक अधिक किया गया है।
अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि खरगोन से महेश्वर वाले रूट पर यात्री बसों के लिए किराया निर्धारित किया गया है। इसमें खरगोन बस स्टेशन से मेनगांव के 16 रुपये, निमगुल के 21 रुपये, लोहारी के 27 रुपये, सेलानी के 32 रुपये, सावदा के 37 रुपये, ओझरा के 40 रुपये, गोपालपुरा के 42 रुपये, कसरावद के 51 रुपये, मण्डलेश्वर के 65 रुपये तथा महेश्वर का 75 रुपये किराया तय किया गया है।
इसी प्रकार खरगोन से पीपलझोपा व्हाया- खरगोन बस स्टेंड से जामली का 13 रुपये, बिस्टान का 26 रुपये, बाड़ी का 32 रुपये, भग्यापुर को 36 रुपये, भगवानपुरा का 41 रुपये, देवाड़ा का 47 रुपये, देजला का 50 रुपये एवं पिपलझोपा का 62 रुपये किराया निर्धारित है। खरगोन से छोटी सिरवेल व्हाया- खरगोन बस स्टेशन से सिनखेड़ा का 21 रुपये, बरूड़ का 27 रुपये, डोंगरचिचली का 40 रुपये, देवनाल्या का 47 रुपये, छोटी सिरवेल का 53 रुपये निर्धारित है। खरगोन से धुलकोट व्हाया- खरगोन बस स्टेशन से उमरखली 25 रुपये, मोहना 28 रुपये, मदनी 32 रुपये, बहादपुरा 36 रुपये, काकरिया फाटा 43 रुपये, भगवानपुरा 47 रुपये एवं धुलकोट का 52 रुपये तय किया गया है। खरगोन से झिरन्या व्हाया- खरगोन बस स्टेशन से घुघरियाखेड़ी 22 रुपये, बिलाली 28 रुपये, दशनावल 36 रुपये, गढ़ी 47 रुपये, मोंगरगांव 52 रुपये, तलवाड़ी 60 रुपये, आमडी 68 रुपये, ढसलगांव 78 रुपये, बायखेड़ा 87 रुपये एवं झिरन्या का 90 रुपये किराया तय किया गया है।
खरगोन से कोठाखुर्द व्हाया, बरूड फाटा रोड़ पर बरूड फाटा का 15 रुपये, सिनखेड़ा 18 रुपये, बरूड 25 रुपये, कोठाबुजुर्ग का 38 रुपये, कोठाखुर्द का 25 रुपये, खरगोन से खण्डवा रोड़ पर घुघरियाखेड़ी का 21 रुपये, बिलाली का 27 रुपये, सांईखेडी का 40 रुपये, भीकनगांव का 47 रुपये, लालखेड़ा का 53 रुपये, बिरूल का 66 रुपये, माचलपुरा का 70 रुपये, देशगांव का 78 रुपये एवं खण्डवा का 83 रुपये निर्धारित है। इसी प्रकार खरगोन से बड़वाह रोड पर ठीबगांव का 16 रुपये, गोगांवा का 26 रुपये, अंदड़ का 36 रुपये, अहिरखेड़ा का 43 रुपये, रोड़िया का 51 रुपये, अम्बा का 58 रुपये, बेड़िया का 65 रुपये, सताजना का 75 रुपये, बडूद का 81 रुपये, सनावद का 86 रुपये एवं बड़वाह का 98 रुपये किराया निर्धारित है।
खरगोन से जुलवानिया रोड़ पर ऊन का 27 रुपये, तलकपुरा का 35 रुपये, सेगांव का 45 रुपये एवं जुलवानिया का 60 रुपये किराया निर्धारित है। खरगोन से भीलगांव का 51 रुपये, बालसमुद का 62 रुपये एवं खलघाट का 73 रुपये किराया निर्धारित है।