बड़वाह नगर पालिका बड़वाह में स्वच्छता विभाग के सफाई मित्रों को बारिश से बचने के लिए रेनकोट का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, परिषद के पार्षदगणों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक की उपस्तिथि में हुआ । राकेश गुप्ता ने बताया कि हमारे सफाई मित्र दिन – रात नगर की सफाई में लगे रहते हैं, वर्तमान में बारिश के मौसम में बरसात से बचने के लिए रेनकोट वितरण करने का निर्णय लिया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, पार्षद गण श्रीमती रजनी भंडारी, रूपसिंह रावत, अनिल कानूनगो, कृष्णपाल सिंह तोमर, आदि उपस्थित थे ।