पशुपतिनाथ ऑयल इंडस्ट्रीज एवं जीएन डेयरी लिमिटेड खरगोन से वसूली के लिए चल-अचल संपत्ति की होगी नीलामी

खरगोन मध्यप्रदेश सूक्ष्य एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल भोपाल द्वारा पारित आदेश के अनुसार मेसर्स पशुपतिनाथ ऑयल इंडस्ट्रीज जुलवानिया रोड़ खरगोन से 75 लाख 78 हजार 537 रुपये की वसूली के लिए आगामी 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे से इंडस्ट्रीज की कुर्क की गई चल-अचल संपत्ति की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी कस्बा खरगोन तहसील खरगोन नगर में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी में बोली लगा सकते हैं।

इसी प्रकार चिटफंड कंपनी जीएन डेयरी लिमिटेड खरगोन से 01 करोड़ 88 लाख 01 हजार 104 रुपये की वसूली के लिए कंपनी की कुर्क की गई चल-अचल संपत्ति नवकार कॉम्पलेक्स शारदा हॉस्पिटल के पास स्थित प्रथम मंजिल के 2345 वर्गफीट व्यवसायिक परिसर की नीलामी की जाना है। यह नीलामी 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे से कस्बा खरगोन तहसील खरगोन नगर में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी में बोली लगा सकते हैं।