बड़वाह। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताएं केंद्रीय विद्यालय इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, महू में आयोजित की गई थी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रस्सी कुद, योगा, फुटबाल, क्रिकेट, टेबल-टेनिस, चेस, स्केटिंग एवं तैराकी की विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर 57 पदक अपने नाम किए। विद्यालय के खेल शिक्षक तुषार पाटिल के मार्गदर्शन में विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमें हर्षित कुमार, बुदरु सेम, अक्षित मीना, कार्तिक बेस, प्रथम सैनी, लक्ष्य, उबैद, दीपांशु, कुणाल, पवन कुमार, धीमहि, आराध्या सेन शामिल हैं। इस अवसर पर प्राचार्य भारती कुमारी, प्रभारी प्राचार्य सुधीर सिंघई ने विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।