बड़वाह – अखिल विश्व गायत्री परिवार के पर्यावरण आंदोलन के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत 17000 पौधों के रोपण का कार्यक्रम बागोद के निकट सुरपाला उधरण्या वन क्षेत्र में किया गया। बड़वाह वन मंडल ,बागोद के वन कक्ष क्रमांक 92 में गायत्री परिवार व वन विभाग के संयोजन में 17000 पौधों का रोपण भावपूर्ण यज्ञीय वातावरण में 500 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शांतिकुंज हरिद्वार से आए श्री केदार प्रसाद दुबे ने कहा कि वर्तमान में वृक्षारोपण की बहुत ही आवश्यकता है । गायत्री परिवार देशभर में जगह-जगह पौधे लगाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका पर्यावरण संवर्धन में निभा रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा, यह वृक्षारोपण कार्य माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी व अखंड दीपक के 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उन्हें समर्पित है। वृक्षारोपण प्रांतीय प्रभारी मनोज तिवारी ने वन विभाग को धन्यवाद व विश्वास दिलाते हुए कहा गायत्री परिवार इन पौधों की सिंचाई , संवर्धन व पूर्ण विकसित करने में पूरा-पूरा सहयोग करेगा ।
तरु पुत्र मिलन कार्यक्रम गायत्री धाम के पंडित मेवालाल पाटीदार ने बताया पौधे हमारे पुत्र के समान होते हैं हमें इनका लालन-पालन पुत्र जैसा ही करना चाहिए । उपस्थित सभी ने पौधों को गले लगाकर, पूजन अर्चन व दीपक जलाकर यज्ञ भाव से आहुतियां प्रदान कर इन पौधों के विकास की प्रार्थना की। सभी गायत्री परिवार के परिजनों ने इन पौधों के संवर्धन की आहुतियां दी । वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी एम.एस. मौर्य, रेंजर आई.जी दशोरे, सब रेंजर श्री कमल जी जोशी ने वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए अपने विचार रखें। कार्यक्रम आयोजन में गायत्री परिवार तहसील महेश्वर तहसील बड़वाह , वन मंड़ल बड़वाह , बागोद का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र के आसपास के गांव गांव जाकर घर-घर निमंत्रण व दीप यज्ञ का कार्य कन्या कौशल मंडल की सविता, स्नेहा, रानी व अंजलि ने किया। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल मुकाती व विजय कुशवाहा ने किया। आभार मुकेश जाट व योगेश पाटीदार ने किया।