प्राथमिक विद्यालय धावड़िया के दो शिक्षकों को कारण बाताओ सूचना पत्र जारी

    खरगोन  जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े द्वारा 28 नवंबर को महेश्वर तहसील की शासकीय प्राथमिक विद्यालय धावड़िया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनियमितता पाये जाने पर विद्यालय के दो शिक्षक एलएस चौहान एवं पीएस ओसारी का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इन शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने बताया कि दोनों शिक्षक शाला में उपस्थित न होकर बाहर बैठे पाए गए। विद्यालय के छात्र भी बाहर घूमते पाए गए और उनकी उपस्थिति भी कम पाई गई। शिक्षकों द्वारा स्कूल की रंगाई पुताई भी नहीं कराई गई थी। निरीक्षण के द्वारा जन शिक्षक का कार्य भी ठीक नहीं पाया गया। जिस पर शिक्षक एलएस चौहान और पीएस ओसारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इस दौरान विधि प्रभारी भी मौजूद थे।