वन रेंज की बागफल बीट मे किया 700 पौधो का रोपण

एक पौधा मां के नाम के तहत

बड़वाह

बड़वाह वन मंडल के अन्तर्गत बागफल बीट के कक्ष क्रमांक 262 में एक पौधा मां के नाम योजना के अन्तर्गत गुरुवार को सीआईएसएफ प्रथम आरक्षित वाहिनी केसीनियर कमांडेंट रंजीत कुमार साहनी की अध्यक्षता मे वन विभाग के वनमंडलाधिकारी अनुराग तिवारी,एसडीओ विजय गुप्ता,उप कमांडेंट विवेक सिंह,रेंजर डीएस राठौर सहित बल सदस्यों व वन अमले द्वारा 700 पौधो का रोपण किया है।इस दौरान डीएफओ श्री तिवारी ने बताया कि पूरे वन मंडल क्षेत्र मे एक पौधा मां के नाम के तहत निरंतर वृक्षा रोपण का कार्य जारी है। ओर इस अभियान में सभी संस्थाओं,सामाजिक संगठनों ओर विभागो को लेकर वृक्षा रोपण कर रहे है।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist