रत्नेश्वर धाम में पवित्र श्रावण मास में 30 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग महोत्सव 21 जुलाई से होगा प्रारंभ

बड़वाह ब्लाक के नावघाट खेड़ी नर्मदा के उत्तर तट स्थित रत्नेश्वर धाम में पवित्र श्रावण मास में 30 दिवसीय पार्थिव लिंग महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई से प्रारंभ होगा।आचार्य पंडित प्रीतेश व्यास ने बताया कि यह अपने आप में एक विलक्षण अनुष्ठान है जहां पर आम जन के द्वारा ही मिट्टी के शिव लिंग बनाए जाएंगे,उनका पूजन किया जाएगा एवं स्वयं के द्वारा ही नर्मदा जी मे विसर्जित किया जाएगा। इस बार भी 11 लाख पार्थिव लिंग पूजन का लक्ष्य रखा गया है। शिवलिंग निर्माण एवं पूजन सामग्री मंदिर की ओर से ही प्रदान की जाएगी।श्री व्यास ने बताया यह
संपूर्ण कार्यक्रम नि:शुल्क रहेगा। जिसमे सभी लोग भाग ले सकते है।प्रतिदिन सायं 4 बजे वैदिक विप्रों के द्वारा निर्मित शिव लिंगों का अभिषेक पूजन के बाद महाआरती पश्चात नर्मदा जी में विसर्जन किया जाएगा।