रोमेश विजयवर्गीय बने नगर हिंदू संगठन अध्यक्ष


बड़वाह नगर हिंदू संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में रोमेश विजयवर्गीय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। प्रतिष्ठित कार्यक्रम नगर के अधिष्ठात्रा भूत भावन भगवान नागेश्वर की पालकी यात्रा जिसमे नगर एवम आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं ऐसे आयोजन एवम धार्मिक ,रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजक नगर हिंदू संगठन पिछले कई वर्षो से कर रहा है। इस हेतु इस वर्ष भी श्रावण मास के तीसरे सोमवार यह यात्रा 5 अगस्त को निकाली जावेगी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगणों एवम आयोजन समिति जिसमे अनिल राय,दीपक पाटीदार,भुवनेश सेंगर,मनीष शर्मा , निर्वतमान अध्यक्ष पवन सिंघल,संजय मुथा, महेंद्र सिंह अमई,अजय तिवारी,पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी व विजय महाजन,निखिलेश खंडेलवाल ,तरुण दस्सानी ,कमल व्यास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।