शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र मांक 3 में विधिक साक्षरता शिविर।

बालक बालिकाओं को दी जानकारी

बड़वाह बाल संवर्धन एवं बाल संरक्षण अभियान सप्ताह के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र मांक 3 में विधिक साक्षरता शिविर रखा गया। बच्चो को उनके अधिकारों व खुद के बचाव के बारे मे जानकारी दी। प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोयल ने बच्चो को कहा की अगर आप को जीवन में बड़ा आदमी बनना है तो सबसे पहले अनुशासन में रहना होगा तब ही एक अच्छा जीवन बना पाओगे अगर कोई भी अपनी मार्ग से भटकाए तो खुद पर नियंत्रण होना अति अवश्यक है, ADJ द्वारा यह भी बताया गया की अगर कोई हमे कुछ गलत बोले या गलत हरकत करे तो चुप नही बैठना है बल्कि खुद की पहले रक्षा करे । कोई भी अंजान व्यक्ति अगर कुछ भी खाने की चीज दे तो माता पिता की देख रेख में ले ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती सिंह ने भी बच्चों को बताया कि कैसे आपने आप को नशे व किसी भी ऐसी चीजो से दूर रखे जो हमे शारारिक परेशानी दे। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। शिविर में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री श्वेता गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कोरी, पैरालीगल वॉलंटियर कु अंजली कर्मा कु रिंकू पाटिल, नाजिर प्रदीप पाराशर, विद्यालय के प्राचार्य, व स्टाफ उपस्थित रहा।