बड़वाह। बलवाड़ा से दो किलोमीटर दूर ग्वालू घाट पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला के मौत हो गई। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में मृतक पत्नी संगीता बाई चौधरीउम्र 50 वर्ष एवं घायल पति राजकुमार चौधरी हैं। दोनों मोटर साइकिल से इंदौर खेडीघाट नहाने जा रहे थे। इसी के साथ पीछे पीछे घायल राजकुमार के जीजा एवं भांजा भी आ रहे थे। घटना के बाद घायल को 108 एंबुलेंस की मदद इंदौर ले जाया गया। बताया जा रहा बस एवं दो पहिया वाहन इंदौर से खंडवा की ओर जा रहे थे। इस दौरान बस ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। जिसमे पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। साथ ही युवक की दोनों टांगों में गंभीर चोटे आने पर इंदौर रेफर किया गया। मौके बलवाड़ा थाने से दिनेश डावर, गणेश लिमोने, सुनील, राहुल मौके पर पहुंचे। उप-निरीक्षक दिनेश डावर ने बताया की दोनों पति पत्नी अपनी दो पहिया मोटर साइकिल से इंदौर से नावघाट खेड़ी स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान ग्वालु घाट पर बस ने इनके वाहन को टक्कर मार दी। जिसमे पत्नी की मौके पर मौत हो गई एवं पति को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में इंदौर भेजा गया।