शाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम हम फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

बड़वाह
हम फाउंडेशन भारत संस्कृति शाखा द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय कटघड़ा के शाला परिसर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत अध्यक्ष श्रीमती नीति देशवाली कोषाध्यक्ष प्रवीण श्रीमाली नेतृत्व में फाउंडेशन की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी एस पीपलोदे विकासखंड शिक्षा अधिकारी , मेवाराम बर्मन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक , शिवराज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,श्रीमती अर्चना आरस जिला अध्यक्ष और रघुनाथ खन्ना प्रधान पाठक एवम दिनेश बिरला समर्पण शाखा बेड़ियां अध्यक्ष व विजय सिंह चौहान और सुनील भालेकर के आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। त्रिवेणी जेनरोपा,मोलसरी बकाया,सप्तपरणी धुकामिनी पीपल ,पारस पीपल, बड़,(बरगद),केसरिया सायना,कचनार, नीम,आंवला,मीठा नीम,नींबू,जामफल,सीताफल, सुरजना,बादाम,जामुन, गुड़हल चांदनी ,गुलमोहर आदि पौधे लगाए गए ।
संस्कृति शाखा बड़वाह द्वारा यह प्रथम चरण के तहत ग्राम कटघड़ा शाला परिसर एवं नवनिर्मित सीएम राइस स्कूल नर्मदा तट पर भी पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर संगठन के ओ पी बिल्लौरे , उम्मेद सिंह मुजाल्दे , रीना वर्मा ,कविता चौहान, प्रियंका पाराशर ,प्रिया चंद्रवंशी ,रामेश्वर कड़ोले, गौरीशंकर शर्मा,विशाल सोनी, कृर्तिका राशिनकर,भारती कनाडे,सोनाली कुचेकर,नैना सोनी ,जसदीप छाबड़ा,संतोष सोलंकी आदि उपस्थित थे।समर्पण शाखा बेड़ियां के दिनेश बिरला अध्यक्ष,सुंदरलाल बिरला,प्रदीप दुबे,शशिकला सोलंकी, मीना मालवीय का प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा ने संगठन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम का आभार नीति देशवाली अध्यक्ष ने माना।