बड़वाह तहसील विधिक सेवा समिति के अंतर्गत उप जेल बड़वाह में न्यायाधीश श्रीमती विकसिता मरकाम द्वारा बंदियों से उनकी जेल और न्यायालय में लंबित समस्याओं के संबंध में चर्चा की, उनके खानपान, आवास संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश जेलर युवराज मुवेल को दिए। न्यायाधीश द्वारा जेल परिसर में बिल्वपत्र और आम के पौधे का रोपण भी किया। इस कार्यक्रम मे जेल कर्मचारियों व न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पराशर, जितेंद्र सेन आदि उपस्थिति रही।