खरगोन पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ, राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एसडीएम श्री भास्कर गाचले के मुख्य अतिथ्य एवं श्री प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग सुश्री सोनालिका अचाले, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री अवध बिहारी गुप्ता, योजना अधिकारी श्री चंदर सिंह मंडलोई प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डॉ. रजनीश पांडे माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उमावि बड़वाह, महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती वर्षा भटोरे उच्च श्रेणी शिक्षिका शासकीय देवी अहिल्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 खरगोन तथा पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर श्री हिम्मत सिंह सिटोले माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल बर्दिया को शाल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 2023-24 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाली संस्थाओं के प्राचार्य श्री अमित कुमार यादव प्राचार्य शासकीय मॉडल स्कूल धूलकोट, श्री सुरेंद्र सिंह पंवार प्राचार्य शासकीय उमावि अहिरखेड़ा, श्री रामचंद्र गोयल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल गुजर बावड़ी, श्री ओमप्रकाश वर्मा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रायसागर, श्री संतोष शरद प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पिपरी, श्री अजीज खान प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ढालका, श्रीमती बिंदा बघेल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पिपरखेड एवं श्री कन्हैया लाल पटेल तत्कालीन प्राचार्य शासकीय कन्या स्कूल धरगांव को शाल श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी झिरन्या श्री महेश कुमार निषोद एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कसरावद श्री राजाराम कादोडे को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षक की महत्ता का बखान करते हुए एसडीएम श्री गाचले ने कहा कि शिक्षक ही वह शख्सियत है जो एक अबोध बच्चे को कुशलता पूर्वक गढ़ कर सूसंस्कारवान शिक्षित नागरिक बनाता है। सहायक आयुक्त श्री आर्य ने शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आपके प्रयासों से पीढ़ियां शिक्षित हो रही है। शिक्षक के बिना किसी चीज की कल्पना नहीं की जा सकती इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। अंत में आभार सहायक संचालक सुश्री सोनालिका अचाले ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हबीब बेग मिर्जा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान लिपिक राकेश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी भूपतगीर गोस्वामी, आफताब खान, कृष्णकांत नामदेव, सुनील मुकाती, भूरे सिंह डाबर, माखनलाल यादव, झबर सिंह मंडलोई, उमेश निखोरिया, रितेश जोशी, रवि वर्मा, राकेश बडोले, तुसाल मंडलोई, अभय राठौर, रूम सिंह बडोले, जितेंद्र भास्कर, जितेंद्र पवार, सुरेश मंडलोइर्, वीरेंद्र राठौड़, सुलोचना पवार, गंगाजली चौहान, वंदना सोलंकी, मनीषा जोशी, विट्ठल पाटिल, भारत सिंह मंडलोई आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।