बड़वाह
सिविल अस्पताल मे बुधवार शाम को ढोल ढमाको के साथ नाचते झूमते कर्मचारियों ने खूब जमकर जश्न मनाया।जिसका कारण था मैटरनिटी वार्ड में 36 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रही चतुर्थश्रेणी कर्मचारी श्रीमती सुगना भाभी के रिटायर्ड मेन्ट का,इस उपलक्ष्य में हॉस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी धूमधाम से बिदाई दी।श्रीमती सुगना आदिवाल ने अपने सर्विस काल मे 36 वर्ष पूर्ण कर अपना सेवा काल पूर्ण किया ।CHC बड़वाहा के समस्त अधिकारी एवम स्टॉफ ने सुगना भाभी को पुनः अपनी सेवाएं देने के लिए आउट सोर्स या ठेकेदार से मांग की है कि ऐसे स्वच्छ एवम ईमानदारी से अपने कार्य एवम ड्यूटी को निभाने वाले कर्मचारी को पुनः सेवा का अवसर दे।इस आयोजन मे अस्पताल प्रभारी डॉ.कटारा,डॉ. यशवंत इंगला,डॉ दीपिका पंवार,डॉ नायला खान,डॉ नबील एहमद मेटरनिटी इंचार्ज सिस्टर श्रीमती रश्मि साँवले, ओपीडी इंचार्ज सिस्टर श्रीमती मुजाल्दे,भावना पंचोरे,सिस्टर फरीदा, लक्ष्मी अरोरा,एवम लेखापाल अमित गुप्ता,अनिल गनवानी, उस्मान पठान,निशांत गोस्वामी के साथ ही हॉस्पिटल का समस्त स्टॉफ सहित श्रीमती सुगना कन्हैया आदिवाल का पूरा परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,राजा,ने किया।