सुकड़ी नदी मे डूबे 17 वर्षीय तिरुपति का मिला शव,कनाड मे डूबे युवक की तलाश जारी

बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट पुलिस चौकी के अंतर्गत
रविवार व सोमवार को लगातार दो दिनों मे दो अलग अलग नदियों मे दो युवकों के डूबने की घटना हुई है।जिसमे एक कनाड नदी मे रविवार शाम को गणेश विसर्जन के लिए आए इंदौर का युवक 18 वर्षीय शुभम पाल पानी के तेज बहाव मे बह गया था।जिसकी तलाश अभी भी जारी है।वही इस घटना के दूसरे दिन सोमवार को ओखलेश्वर दर्शन कर लोट रहे पाच दोस्तो मे से शाम को आक्या के समीप सुकड़ी नदी मे इंदौर के 17 वर्षीय तिरुपति उर्फ अर्जित पिता आशीष प्रजापत नदी के आए तेज बहाव पानी मे बह गया था। जिसका शव मंगलवार को खरगोन की SDERF की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया है।काटकुट चौकी प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि सोमवार को इंदौर के मृतक सहित पाच दोस्त ओखला हनुमान जी के दर्शन कर लोट रहे थे। व सुकड़ी नदी मे हाथ पैर धोने के लिए पहुंचे उसी दौरान ऊपरी सतह पर अधिक बारिश होने से नदी मे आए तेज पानी के बहाव में वह बह गया था।जिसका मंगलवार को शव बरामद हुआ।जिसे पीएम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल मे पहुंचाया है।जिसके शव का सिविल अस्पताल पीएम कर परिजनों को सोपा गया है।इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।