कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ ने की स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने पर वसूजा 50 हजार रूपये जुर्माना

इन्दौर : मंगलवार, सितम्बर 24, 2024,

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर  द्वारा बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें  वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। आज अलग-अलग स्कूलों के 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 02 स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होना पाये जाने पर वाहनों को  जब्त किया गया। अन्य स्कूल वाहनों  पर भी मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 50 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist