सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सेल्दा के प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी

खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने खरगोन सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सेल्दा के प्रबंधक श्री राकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण क्यों न उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए । प्रबंधक श्री राकेश कुमार को तत्काल अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है । समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

खरगोन सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सेल्दा के प्रबंधक श्री राकेश कुमार को लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और उन्हें 4 अप्रैल को सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वाह में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का आदेश दिया गया था । लेकिन वह मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist