बड़वाह तप त्याग संयम और आत्म शुद्धि के पर्व पर्युषण का उत्तम क्षमा के साथ स्थानीय दिगंबर जैन समाज बड़वाह द्वारा पर्व के अंतिम दिवस श्री जी की विशाल शोभायात्रा के साथ संपन्न हुए विगत दस दिनों से बड़वाह जैन समाज द्वारा नगर के दोनो जैन मंदिर श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ भक्ति भाव से मनाए गए दस दिनों तक अनेक समाज बंधुओ द्वारा अपनी शक्ति अनुशार जिनेन्द्र भगवान की भक्ति तप आराधना की समाज के प्रचार मंत्री मनीष जैन ने बताया बड़वाह नगर में भी पर्युषण पर्व के दौरान अनेक महिला पुरुषो द्वारा उपवास किए गए जिनका पर्व के अंतिम दिवस बग्गी में बैठा कर एवम रात्रि में क्षमा वाणी पर्व के दौरान समाज द्वारा सम्मान किया गया भगवान को रथ पर विराजमान संदीप कुमार भाई संजय जैन एलआईसी भगवान के रथ के सारथी बनने का लाभ दीपक संतोष चंद जैन जयदीप प्रथम अभिषेक डा. राज अशोक जैन एवम भगवान की माला का सोभाग्य जैन बस परिवार ने प्राप्त किया अंत में समाज का वात्सल्य भोज दी जैन धर्म शाला में संपन्न हु़वा रात्रि में समाज बंधुओ द्वारा एक दूसरे को उत्तम क्षमा बोलकर विगत वर्ष में हुई गलतियों की क्षमा मांगी, अंत में समाज अध्यक्ष अशोक जैन एवं कमेटी ने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया!