यात्री व शैक्षणिक वाहनों की सघन जांच, सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर की कार्यवाही
खरगोन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल खरगोन ने यातायात थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान में यात्री और शैक्षणिक वाहनों की विशेष जांच की गई। चेकिंग के दौरान ज्ञानकुंज इंटरनेशनल स्कूल और श्रीजी कॉलेज खरगोन के शैक्षणिक वाहनों की जांच की गई। श्रीजी कॉलेज के वाहन क्रमांक एमपी 10-पी-0449 की जांच में खामियां पाई गईं। वाहन के कांच टूटे हुए और सीटें फटी हुई थीं, जो सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं थे। सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाये जाने पर वाहन फिटनेस निरस्ती की कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अग्रवाल ने यात्री बसों व शैक्षणिक वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि इस प्रकार की जांच निरंतर जारी रहेगी। सभी यात्री व शैक्षणिक वाहन संचालकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षा मानकों के अनुरूप रखें, अन्यथा चेकिंग के दौरान नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



