बड़वाह बारिश के चलते कहीं विद्युत लाइन पर पेड़ की डगाल गिरे तो कहीं ट्रांसफार्मर बंद हो गया। जिससे डेढ घंटे आपूर्ति बाधित रही। वहीं, छोटे-छोटे फाल्ट के चलते भी दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही।दोपहर 3 बजे हुई नगर मे तेज बारिश के चलते नर्मदा रोड स्थित
डिग्री कॉलेज के समीप 11 केवी विद्युत लाईन पर पेड़ो की डाली गिरने से कालेज फीडर का करीब डेढ़ से दो घंटे तक विधुत सप्लाई बंद रहा।विधुत सप्लाय के बंद होते ही नगर के सहायक यंत्री संदीप पाटिल द्वारा तत्काल विधुत कर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई।
जिसमे पीतांबर सूर्यवंशी, भूपेंद्र सिंह,कन्हैया,लोकेंद्र बरसरे,देवव्रत,उमेश कटारिया व वाहन चालक सुभाष प्रजापत ने मौके पर पहुंचकर रिम झीम बारिश के बीच कालेज के समीप विधुत लाईन पर चार पेड़ की गिरी को काट कर हटाया गया व विधुत लाईन के चिपके तारो को तीन जगह से अलग कर उन्हे दुरुस्त किया गया।व विधुत सप्लाई सुचारू किया गया।