सनावद के समीपस्थ ग्राम बड़ुद एकता नगर में राखड से भरा वाहन क्रमांक आर जे 09 जी डी 9178 डंपर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया जिसमें दो लोगों को चोट आई ट्रक इतनी तेज गति से चल रहा था कि देखने वालें अपनी पलक को झपक नहीं पाये और डंपर पलट गया। आये दिन एनटीपीसी से राखड लेकर के निकलने वाले ट्रकों को प्रशासन ने कई बार रोककर डंपर चालकों को समझाइश दी गई अपना वाहन ओवरलोड ना करे और ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे धीमी गति से चलाये किन्तु कई बार समझाइश देने के उपरांत भी डंपर वालों ने अपने डंपरों में कंपनी बॉडी के अलावा तकरीबन 2 फीट की लोहे पाइप की रिपे लगाकर पुनः ओवर लोडिंग चालू कर दी उसी के चलते आज सनावद नगर से करीब 3 किलो मीटर की दूरी डंपर अनियन्त्रित होकर पलट गया घटना करीब 11:00 बजे की है बड़ुद एकता नगर मोड में अंध गति से आते हुए डंपर पलटी खा गया डंपर जहां पर पलटी खाया हुआ रहवासी क्षेत्र है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपर चालक नशे धुत होकर अपना वाहन तेज गति चलाने के कारण वाहन से अपना संतुलन खो बैठा जिसके चलते य़ह घटना घटी और रोड खाली होने के कारण किसी भी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई